भारत का अपना स्वदेशी सर्च इंजन

आई भारत, भारत का अपना स्वदेशी सर्च इंजन हैं। आई भारत की शुरुआत एक सपने के साथ हुई थी. सपना था भारत का अपना सर्च इंजन हो ताकि भारत आत्मनिर्भर बन सके। हम वैसे तो आज़ाद हैं, लेकिन हमें इंटरनेट पर आज भी आज़ाद होना हैं। आज भी इंटरनेट पर विदेशी कम्पनियों का बोलबाला हैं।

हम एक ऐसा सर्च इंजन बनाना चाहते हैं जो पूरी तरह से वास्तविक हो। हमने आई भारत को इस तरह से डिजाइन किया हैं ताकि लोग केटेगरी के हिसाब से सर्च कर सके जैसे स्वदेशी एवं सत्यापित।

हमारा मानना हैं की लोग स्वदेशी को उपयोग करे ताकि हमारा देश भारत आत्मनिर्भर बन सके, इसी मकसद के साथ हमने स्वदेशी वेबसाइटो को खोजने के लिए स्वदेशी विक्लप दिया हैं।

आजकल इंटरनेट पर फर्जी लोगो की भरमार हैं, जैसे किसी भी बैंक या कम्पनी का नंबर या वेबसाइट खोजनी हो तो लाखो फर्जी वेबसाइट हमारे सामने आ जाती हैं। जिसे लोग गलत तरीके से रैंक करवा देते हैं और कुछ लोग ऐसी वेबसाइट के या फ़ोन नंबर के चक्कर मैं आकर अपनी जीवन भर की कमाई गवा देते हैं।

ऑनलाइन फर्जीवाड़े से बचने के लिए हमने सत्यापित वेबसाइट को खोजने का विक्लप दिया हैं, ताकि हर कोई आसानी से अपनी काम की वेबसाइट खोज सके, ताकि ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सके।

आई भारत को बनाने मैं हमारी टीम ने कड़ी मेहनत की तभी ये स्वदेशी सर्च इंजन बनकर तैयार हुआ। हमारी टीम की तरफ से आई भारत को और भी उपयोगी बनाने की कोशिश लगातार जारी है लेकिन इस यात्रा मैं अगर आप हमारा साथ देंगे तो हमें इसे बनाने मै सहयोग होगा।

हमारा सहयोग करने के लिए आप हमारे सर्च इंजन को लोगो के साथ साझा कर सकते है, ऑनलाइन कुछ भी खरीदना हो तो हमारे सर्च इंजन मैं दिए गए शॉप के विक्लप मैं जाकर ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

हमें मालूम हैं ये बहुत बड़ा प्रोजेक्ट फिर भी इसे बनाने के लिए हमने हिमत दिखाई हैं, आई भारत को बनाने मैं हमने हमारी सम्पतियो को बेच दी मगर कभी हार नहीं मानी। हमें उम्मीद हैं इस यात्रा मै आप हमारा साथ जरूर देंगे।

जय हिन्द - टीम आई भारत





एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करे

एंड्राइड एप्प को डाउनलोड करे और भारत में बन रहे इस स्वदेशी सर्च इंजन को उपयोग करे। आप इसे उपयोग करेंगे तो हमें इसे और बेहतर बनाने के लिये पेरणा मिलेंगी। - iBharat team


ibharat
ibharat

स्वदेशी सर्च इंजन को शेयर कीजिये

स्वदेशी सर्च इंजन को शेयर कीजिए यह स्वदेशी सर्च इंजन भारत के लिए हैं। हम इस सर्च इंजन पर पिछले कई सालो से लगातार काम कर रहे हैं, हमारी टीम इसे बेहतर बनाने के लिए प्रयास रथ हैं। आप भी स्वदेशी सर्च इंजन को शेयर करके अपने देश वासियों को इसके बारे मैं बताइये, ताकि हम सब मिलकर अपने देश भारत को आत्मनिर्भर बना सकें। - iBharat team